प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फ़तेहपुर। जिले में ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय रोटावेटर में फंसने से लड़के की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। संगीता ( मृतक की मां ) ने बताया की हमारा लड़का सुबह चारपाई में सो रहा था हमारे लड़के को जबरदस्ती चारपाई से उठाकर के हाथ पकड़ कर ले जाया गया मना करने के बाद भी लड़के को ले गए और कहां आधा घंटा में लेकर आते हैं शुगर जो की देवारा निवासी हैं वह हमारे बच्चे को करीब 6:30 बजे उठा कर लेकर हमको सूचना 9:00 बजे के लम सम सूचना मिली ऐसे ही जानकारी मिली है वहां गए तो कोई नहीं था हमारा लड़का उसी में कटा हुआ मिला ट्रैक्टर में घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रोटावेटर को खुलवाकर शव को बाहर निकाला गया, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आपको बतादे की सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजूरा बुजुर्ग गांव में आलू के खेत की रोटावेटर से जुताई हो रही थी तभी ट्रैक्टर में बैठा 16 वर्षीय अरुण अचानक पीछे की तरफ गिर गया और रोटावेटर में फंस गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
देखे वीडियो।