प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।फतेहपुर चौरासी के इंद्रा नगर निवासी 102 वर्षीय विद्यावती मिश्रा दो फरवरी को सुबह घर में आग तापते समय झुलस गई थीं। स्वजन ने उन्हें कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती करवाया था।वह रिश्ते में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की सगी बुआ थीं।सूचना पाकर उपमुख्यमंत्री ने फोन कर अस्पताल प्रशासन से बुआ का हालचाल लेकर बेहतर इलाज करने को कहा था। अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री की पत्नी नम्रता पाठक ने अस्पताल पहुंचकर बुआ का हालचाल लिया था।उपमुख्यमंत्री के भाई राजेश पाठक बुआ के घर पहुंचे थे । बुधवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।एलएलआर अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा आरके सिंह ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हुई है। जलने वाली जगह सुधार हो रहा था।मौत की सूचना मिलते ही उनके आवास पर शाम से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था और पूरे नगर का माहौल गमगीन हो गया था।आज सुबह उपमुख्यमंत्री की पत्नी नम्रता पाठक नें पहुंच कर उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया।उप मुख्यमंत्री की बुआ के अंतिम संस्कार
में क्षेत्र का जनसैलाब सामिल हुआ। प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित प्रशासनिक अधिकारियों आदि ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। क्षेत्र के सरैया घाट गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया उनके जेष्ठ पुत्र विनोद मिश्रा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।पुत्र मयंक मिश्रा व पौत्र अतुल मिश्रा, अमित, अन्नू, मोनू मिश्रा आदि सहित हजारों की संख्या में नातेदार व शुभ चिंतक मौजूद रहे।