प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।जनपद की प्रमुख नगर पालिका बांगरमऊ में स्टेशन मार्ग पर स्थित गल्ला समिति सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर की और से एक शांति निकेतन गेस्ट हाउस में बसंत पंचमी के अवसर पर प्रबंधक नीरज गुप्ता की देखरेख में छात्र-छात्राओं द्वारा तरह-तरह के सास्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिन्हें देख अभिभावक एवं आए हुए अतिथि गणों का मन मोह लिया। वही नगर के न्यू कटरा स्थित आर डी एस इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी विधायक श्रीकांत कटियार दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन तरह-तरह के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर सैकड़ो अभिभावक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक न्यूज़ चैनल के संपादक द्वारा बच्चों में पेन वितरित किये।इस विद्यालय में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्पण करते हुए माॅं सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं समेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर निकटवर्ती क्षेत्रीय एक समाचार चैनल के प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री एवं सहयोगी दिल्ली ब्यूरो चीफ ललित कुमार ने सभी बच्चों को पेन भेंट करके शुभकामनाएं दी। तथा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया।
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश बाबू ने चैनल के सम्पादक को एक फूल का पेड़ लगा हुआ गमला भेंट किया।