संवाददाता चमोली/उत्तराखंड। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात को शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर चमोली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
थाना थराली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 11 TA 1686 मैक्स का चालक नवीन प्रसाद पुत्र लीलानंद निवासी ग्राम गुडम तहसील थराली शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे थाना थराली पुलिस द्वारा मौके पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त वाहन संख्या A/F कार का चालक महिपाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम तलवाड़ी खालसा तहसील थराली नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे थाना थराली पुलिस द्वारा मौके पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। उक्त दोनो व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई। जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग,बिना हेलमेट व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों के विरूद्ध चैकिंग अभियान जारी है।