शोध के विषयों का चुनाव एवं शोध संरचना पर हुई संगोष्ठी

0
46

नीरज बहल कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा प्रथम वर्ष के रेजीडेन्ट डॉक्टर्स से के लिए एक् व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रो0 डॉ संजय काला ने किया। प्राचार्य ने “शोध के विषयों का चुनाव एवं शोध संरचना (Selection of then topic and Study dosign) में उनका ज्ञान वर्धित हो सके। इस मौके पर प्राचार्य डॉ संजय काला, पने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शोध विषयो का चुनाव करना और शोध संरचना को गंभीरता से लेते हुए नए आयामो को पा सकते है। व्याख्यान के दौरान प्रमुख रूप से डॉ एस के बर्मन विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन,

अरविंद कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर कम्यूनिटी मेडिसन विभाग, आरएमएल लखनऊ ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। इस संगोष्ठी में 140 प्रथम वर्ष के PG छात्र एवं 40 संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here