संवाददाता चमोली उत्तराखंड। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव आईपीएस महोदया द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन गोपेश्वर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा सम्पूर्ण लाईन परिसर का भ्रमण करते हुए सीपीसी कैन्टीन, भोजनालय, जिम, मनोरंजन कक्ष, जी0डी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरमरी, स्टोर, परिवहन शाखा, स्मार्ट बैरक व पुलिस आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए निम्न दिशा-निर्देश दिए गये-
👉 सर्वप्रथम महोदया द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार कर गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों का टर्न-आउट व शस्त्र कवायद चैक गयी। उच्च कोटि के टर्न-आउट व शस्त्र कवायद के लिए सलामी गार्द को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात क्वाटर गार्द का निरीक्षण किया गया।
👉 लाईन स्टोर कार्यालय में रखें सामान का जी0पी0 लिस्ट से मिलान कर भौतिक सत्यापन किया गया। थानों को आवंटित की गई सरकारी संपत्ति के बारे में जानकारी लेते हुए पुरानी सामग्री को नियमानुसार नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से नीलाम करने तथा आपदा प्रबन्धन उपकरणों का रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने, आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने तथा पुलिस बल को दंगा नियंत्रण ड्रिल तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों का समय-समय अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 शस्त्रागार के आर्म-एम्युनिशन के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई किए जाने, अधिकारी/कर्मचारियों को समय-समय पर शस्त्रों की हैण्डलिंग (खोलना-जोड़ना) प्रशिक्षण दिए जाने तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों की वार्षिक फायरिंग करवाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
👉 गणना कार्यालय की पत्रावालियों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी रोस्टर तैयार कर नियमानुसार सभी अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक रूप से अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
👉 जी0डी0 एवं कैश कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर सभी अभिलेखों को अध्यावधिक करने के निर्देश दिए गए व कैश कार्यालय में शेष धनराशि के विवरण की जानकारी ली गई।
👉 परिवहन शाखा के अभिलेखों गहनता से अवलोकन करने पश्चात वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों के रख-रखाव एवं माइलेज सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर प्रत्येक वाहन की काज डायरी को अपटेड रखने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 भोजनालय निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने, साफ बर्तनों का प्रयोग करने, साफ-सफाई रखने व साप्ताहिक मेन्यू चार्ट रखने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 पुरूष महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए बैरक में अनुशासन बनाये रखने व बैरक के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 मनोरंजन कक्ष में पुलिस परिवार के कल्याण एवं पुलिस कर्मियों के हेतु चलायी जा रही योजनाओं से सम्बन्धित पुस्तकें रखने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 जिम में रखें उपकरणों का निरीक्षण करते हुए उनके रख-रखाव पर ध्यान देने एवं पुलिस बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखे जाने के दृष्टिगत नियमित रूप से पीटी/परेड एवं अन्य शारीरिक फिटनेस से सम्बन्धित कार्य जैसे योगा सैशन इत्यादि करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 यातायात कार्यालय के अभिलेखों एवं स्टोर का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को अध्यावधिक रखने यातायात उपकरणों का सदुपयोग करने तथा चालानी शाशि को नियामानुसार सरकारी कोष में जमा करने के निर्देश दिए गए।
👉 सीपीसी कैन्टीन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री आनन्द सिंह रावत, यातायात निरीक्षक चमोली श्री प्रवीण आलोक, आशुलिपिक एस0आई0एम0 श्री मनोज कुमार, यातायात उपनिरीक्षक श्री दिगम्बर उनियाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।