वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सात घोड़ों वाली तस्वीर लगाने का महत्व -जानिऐ ज्योतिषाचार्य पं0 नीरज शर्मा से ,वास्तु शास्त्र

0
73

हरिशंकर शर्मा कानपुर।वास्तु शास्त्र में ऐसे कई टिप्स बताए गए हैं, जिससे आप अपने घर के वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं। जिस घर में भी वास्तु दोष होता है उस घर की तरक्की में बाधा आती हैद्य घर के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है, घर की खुशहाली में विघ्न-बाधाएं आती रहती हैंद्य इसलिए घर लेने से पहले यह बहुत जरूरी है कि आप वास्तु जरूर जांच लें, अगर घर का वास्तु ठीक नहीं है तो उसका उपाय करना बेहद जरूरी हैद्य आप अपने घर में सामान के रख-रखाव में उचित परिवर्तन कर वास्तु दोष को दूर कर सकते हैंद्य सात सफेद घोड़े की तस्वीर का वास्तु शास्त्र में बहुत ही महत्व है, यह कई प्रकार के वास्तु दोष का निवारण करता है।

घर में लगाए सात घोड़ों वाली तस्वीर से आपको इस प्रकार के फायदे मिल सकते है-
– कभी-कभी घर में अशांति रहने लगती है ऐसे में आप घर में सात सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाएं, इससे घर की अशांति और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
– आप अपने काम करने की जगह पर घोड़े की तस्वीर लगाएं इससे आपके काम में विकास और तरक्की होगी। आप अगर घर में काम करते हैं तो दौड़ते हुए सफेद घोड़ों की तस्वीर पूर्व दिशा में लगाएं और अगर आप ऑफिस जाते हैं तो इसे ऑफिस की दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाएं।
– अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और घर में धन की हानि हो रही है तो घर में भागते हुए घोड़ों की तस्वीर किसी भी दिशा में लगा सकते हैं। यह ध्यान रखें की तस्वीर ऐसी जगह हो, जहां आप की नजर उस पर पड़ती रहेद्य ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति और समृद्धि आएगी।
– अगर आपके घर में निगेटिव एनर्जी की समस्या है तो सफेद घोड़ों की तस्वीर अपने शयन कक्ष में लगाएं। यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करेगा।
– वास्तु शास्त्र के अनुसार दौड़ता हुआ घोड़ा गति, सफलता और ताकत का प्रतीक होता है। इसकी फोटो लगाने से घर में सुख-शांति और तरक्की का वास रहता है।

वास्तु शास्त्र में अंक 7 का महत्व
वास्तु में अंक सात बहुत ही शुभ और फलदायी माना गया है, सात संख्या सप्त ऋषियों की, इंद्रधनुष के सात रंग, विवाह के सात फेरे आदि कई बातों से संबंध रखता है। इसी तरह ये सात घोड़े भी शुभता का प्रतीक माने गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here