हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उ0प्र0 संयुक्त वाहन चालक संघ ने विभाग पर गलत तरीके से फेल अभियार्थियों को पास करने के सम्बंध में नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समिति गठित कर जांच कराने की मांग की है।
उ0प्र0 संयुक्त चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि नगर निगम में कार्यरत शिक्षित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर संगठन को लगातार अवगत कराया जा रहा है कि 26 अगस्त, 2020 के आदेश में जिन 13 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कनिष्ठ लिपिक बनाया गया है उनमे कुछ कर्मचारियों की टंकण का भी ज्ञान नहीं था बावजूद इसके उन कर्मचारियों को उत्तीर्ण कर कनिष्ठ लिपिक बना दिया गया। जिस कारण कई शिक्षित कर्मचारियों को प्रोन्नति से बंचित रहना पड़ा और पदोन्नति की वरिष्ठता सूची कम में कानपुर नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी वरिष्ठता सूची से भी वंचित हो गये है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार चर्तुथ श्रेणी कर्मी बेलदार हो सकता है ,लेकिन बाबू नही बन सकता। आईटीआई और पॉलिटेक्निक की सांठ गंाठ के चलते कम शिक्षित को बाबू बना दिया जो कि नियमानुसार बहुत ही गलत और अन्यायपूर्ण कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारी को बेलदार से लिपिक बनाया गया है जबकि बेलदार से मेट के पद पर पदोन्नति का प्राविधान है लिपिक संवर्ग में बेलदार को समायोजित किया जाना लिपिक संवर्ग हित में न्याय संगत नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कुशल टंकण परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले कुछ कर्मचारियों का नाम पदोन्नति सूची के आदेश में न आने पर मौखिक रूप से संगठन को अवगत कराया है कि गठित समिति एवं आई०टी०आई०/पॉलीटेक्निक के सदस्य द्वारा पैसे लेकर दबाव वश कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कनिष्ठ लिपिक पद पर पदोन्नति कराया गया है, जिसमें कुछ कर्मचारियों को कम्प्यूटर टंकण का भी ज्ञान नहीं है। श्री विनोद ने कहा कि कार्मिक विभाग एवं नगर निगम प्रशासन के ऊपर लगाये गये आरोपों का संगठन सत्यापन नहीं करता है, परन्तु विभाग एवं कर्मचारी हित में उठाई गई आपत्तियों को निपेक्षित कराये जाने का अनुरोध अवश्य करता है।