नीरज बहल
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय अस्पताल में अब इंटरनेट की समस्या नही होगी जिससे मरीजो को पर्चा और लाइन में अपना ज्यादा समय बर्बाद नही करना पडेगा। लाला लाजपत राय हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक डा. आर.के.सिंह ने बताया कि अभी तक बीएसएनएल कम्पनी द्वारा 100 एमबीपीएस की स्पीट प्रदान की जा रही थी जिससे सर्वर पर लोड ज्यादा पड रहा था और नेट की स्पीड की गति भी धीमी होने से लोगो को काफी समय तक लाइन में लगना पडता था,ललेकिन अब बीएसएनएल कम्पनी से करार के बाद नेट की स्पीड 300 एमबीपीएस कर दी गई है जिसका कार्य चल रहा है जो कि एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा और नेटवर्किंग की समस्या से निजात मिल जाएगा।