उ0प्र0 वाहन चालक संघ ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

0
172

हरिशंकर शर्मा कानपुर। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उ0प्र0 वाहन चालक कर्मधारी संघ द्वारा केन्द्रीय कार्यालय नगर निगम प्रेस बिल्डिंग, मोतीझील के सामने प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ‘ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम (प्रातः 10:00 बजे) मुख्य अतिथि सम्मानित अखिल भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी सुखदेव मिश्रा के करकमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया कर किया गया। कार्यक्रम के उपरांत संगठन द्वारा जलपान, स्वल्पाहार एवं मिष्ठान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों एवं नागरिकों में वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार , प्रदेश महामंत्री अखिलेश सिंह, माधवराज, अरविन्द यादव जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन 5. रफजुल रहमान बाबू रविश डीपो इंचार्ज, कपिल निगम्, मनोज बाबू, दीपक कुशवाहा, राजेन्द्र बाबू, सुरेश गोदियाल, किशोर अहूजा, इरशाद खान, जगदीश, साबिर अली, मो० अली, श्री बजरंगी यादव, रामपाल बाबू, परमेन्द्र, राम प्रकाश कुशवाहा, शानू अहमद, कुलदीप कुमार, लखन, प्रभात, श्रीनिवास, बृजेन्द्र पाल, शकील अहमद, सब्बू, मईया, आदि भारी संख्या में चालक/कर्मचारी साथी उपस्थित हुये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here