हरिशंकर शर्मा
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 75 वां गणतंत्र दिवस बडे ही हर्षाेउल्लाह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो0 डा0 संजय काला द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस मौके पर सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ जी डी यादव ने स्वतंत्रता के लिए आजादी के दीवानों की गाथा का सुंदर चित्रण किया गया एवं छात्र-छात्राओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
गएातंत्र दिवस के पावन अवसर पर संविधान में प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्यों की विस्तार से व्याख्या की एवं नए उदित होते भारत की उपलब्धियां की चर्चा की गई। डॉ सुमन लता वर्मा ने कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों उपाय सुझाए। प्रिंसिपल डॉ संजय काला ने नशा सेवन न करने की एवं मतदान करने की शपथ दिलाई तथा संविधान निर्माण में राष्ट्र नायक डा0 बी आर अंबेडकर जी के योगदान की चर्चा करते हुए छात्रों को नए शोध एवं निष्ठा से शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने जीएसवीएम की उपलब्धियों में योगदान के लिए समस्त कर्मचारी, संकाय सदस्यों एवं डॉक्टरों का धन्यवाद दिया। शोध कार्य में उपलब्धियां के लिए जूनियर डॉक्टरों एवं डॉ यशवंत राव एवं डॉ परवेज़ खान को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमृता एवं डॉ शालिनी ने किया। समस्त हॉस्टलों के स्वच्छता अभियान में हर हॉस्टल से सबसे साफ कमरा रखने के लिए तीन छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से स्त्री रोग विभाग से विभागध्यक्ष डा0 नीना गुप्ता, डा0 पाविका लाल, डा0 लुबना खान, डा0 शैली अग्रवाल, डा0 प्रतिमा वर्मा, पैथालाजी विभाग की इंचार्ज डा0 सुमन लता वर्मा, डा0 चयनिका काला, मीडिया प्रभारी डा0 सीमा द्विवेदी व डा0 संतोष वर्मन समेत सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।