महापर्व पर देहदान की शपथ लिया

0
69

कानपुर ब्यूरो।24 लोगो ने अंगदान व देहदान का संकल्प लिया युग दधीचि देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर के नेतृत्व मे आज 24 लोगो ने देहदान-अंगदान का संकल्प लिया। संरक्षक निवर्तमान महापौर जगतवीर सिंह द्रोण ने शिरकत किया,उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि देहदान कराना एक कठिन काम है,शुरुआत मे अभियान मे बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ा था,लेकिन संकल्प लिये मनोज सेंगर ने अपनी पत्नी माघुरी सेगर के साथ समाज की सेवा का संकल्प लेकर कार्य कर रहे है वह सराहनीय कार्य है अब तक 11 शहरो मे देहदान की शुरुआत की जा चुकी है।महेंश शर्मा, दिलीप कुमार मिश्रा,विनोद द्विवेदी सहित 12 लोगो ने देहदान की शपथ लिया व सीमा पाण्डेय, मिथिलेश सिंह, कमलेश उपाध्याय, मनीषा सिंह,कपूरा चौघरी ने अंगदान देने की शपथ लिया। इसमे प्रमुख रूप से शरद प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश घवन,शेष नारायण त्रिवेदी,उमेश पालीवाल, पंडित सुमित मिश्रा, अजनी निगम आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here