संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा चांदपुर गांव में वर्षो से बनी सब्जी मंडी केवल शोपीस बनकर रह गयी है।मंडी परिषर में गांव के स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध कब्जा कर पशुओं को मंडी परिषर में बान्धकर खंडहर बना दिया है।जिससे मंडी में किसानों द्वारा सब्जी की क्रय विक्रय न कर पाने के कारण क्षेत्रीय लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की माने तो वर्षो से मंडी परिषर में अवैध कब्जा होने के कारण सब्जी मंडी चांदपुर थाने के इर्द गिर्द सड़क के किनारे लगाकर किसान परेशानी का सामना करता है। जब की ग्रामीणों ने मंडी से कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की है मंडी को कब्जा मुक्त कराकर मंडी यथा स्थान में लगे। लेकीन जिम्मेदारो ने इस ओर ध्यान न देकर केवल कागजो में खाना पूर्ति कर ग्रामीणों को बताया है की कब्जा मुक्त करा कर मंडी परिषर को जल्द मरम्मती करण कर सब्जी मंडी यथा स्थान में लगवाने को भरोसा दिलाया है लेकिन अभी तक मंडी परिषर को देखा जाये तो जगह जगह गड्ढे होकर खंडहर में तब्दील चुका है।जिस कारण स्थानीय किसान रोड के किनारे अपनी जान को जोखिम में डालकर दुकान लगाने में विवस हो रहे है।
इस बावत मंडी सचिव आशीष कुमार से बात की गयी तो बताया यह मंडी समिति के अन्तर्गत नही आती फुटकर सब्जी मंडी गांव के अलग अलग क्षेत्रो में किसानों की सुविधा के लिए बनाई गयी थी।जिसकी देख रेख ग्राम पंचायत सचिव को दी गयी थी। अगर कोई मंडी से सम्बंधित अनियमितता बरती जा रही है तो ग्राम प्रधान द्वारा लिखित में मंडी समिति को सौंपा जाये।