केशव मधुवन सेवा समिति ने चाय के साथ अक्षत किया वितरित

0
53

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। श्री केशव मधुवन सेवा समिति केशव नगर के सदस्यों द्वारा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत, मंदिर का कैलेंडर और राम भक्तो हेतु निवेदन पत्र का वितरण ईश्वर प्रेम आश्रम द्वार पर चाय वितरण के साथ मे किया गया। समिति के महा सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने अपनी टीम के साथ चाय वितरण के समय उपस्थित राम भक्तो से निवेदन किया कि तारीख 14 से 22 जनवरी 2024 तक अपने अपने घर और घर के पास के मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, रामायण का अखंड पाठ, हरी नाम संकीर्तन, भजन आदि के माध्यम से पूरा माहौल राम मय बना दें। 14 जनवरी को अपने घर के पास के मंदिरों, धार्मिक स्थलों के साफ सफाई करे। 22 जनवरी को मंदिरों एवम सार्वजनिक स्थानों में टी वी व एल इ डी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण करने के साथ मंदिरों में प्रसाद वितरण तथा भंडारे का आयोजन करें। रात में घरों में दीपक व झालर के माध्यम से पूरेे नगर को जग मग करें। मंदिरों को फूल,माला,फूलों की लड़ी, वंदनवार आदि से सजाने के साथ भगवान की प्रार्थना आरती प्रसाद का वितरण करें। श्री अवस्थी ने बताया कि हम सभी लोगो के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम भगवान राम का मंदिर बनता और प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख पा रहे है।यह लाखो लाख राम भक्तों के शाहिद होने के बाद हमे यह अवसर प्राप्त हुआ है। अक्षत एवम चाय वितरण मे जयराम दुबे, श्याम बिहारी शर्मा, आर.के. त्रिपाठी, कान्तम, राज कुमार शर्मा, महेश, निर्मला, जया आदि ने सहयोग किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here