नए साल में दृष्टिहीनों को तोहफ़ा

0
44

नीरज बहल
कानपुर। साल के पहले सप्ताह में ही 10 कॉर्निया का दान नेत्र विभाग को मिला है जिससे कॉर्रनियल अंधता से पीड़ित मरीज़ों को कॉर्निया का प्रत्यारोपण द्वारा लाभान्वित किया जा जाएगा । कॉर्निया केवल मृत्यु के पश्चात ही नेत्रदान द्वारा प्राप्त की जा सकती है और वहीं कॉर्निया कॉर्निया अंधता से पीड़ित मरीज़ों को प्रत्यारोपित की जा सकती है । यह तभी संभव हो सकता है जब मृत्यु पश्चात परिवार के लोग नेत्रदान हेतु अपनी ईक्षा ज़ाहिर करें और अपनी सहमति प्रदान करें जिससे की कॉर्निया को लेकर सुरक्षित किया जा सके और जरूरतमंदों में प्रत्यारोपित किया जा सके ।
नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ शालनी मोहन ने बताया कि पिछले 1 हफ़्ते में 10 कोर्निया नेत्र विभाग को दान की गई और यह कानपुर की जनता का अत्यधिक सराहनीय प्रयास है। जिससे कानपुर से कॉर्नेल अंधता को पूरी तरह समाप्त किया जा सके । विभिन्न लोगों द्वारा किए गए नेत्रदान किये गए जिसमे स्व0 श्रीमती कृष्णा खन्ना( 85) , आर्य नगर स्व0 श्रीमती सुशीला कुमारी जैन(76),स्व0 श्रीमती रेखा बाल चंदाना (68) ,
स्वर्गीय श्रीमती सुशील कुमारी खट्टर (89)स्व0 कन्हैया लाल गुंजननी, (53 )है। डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि कई बार पूरे पूरे महीने में भी पाँच कॉर्निया दान में नहीं आ पाती थी किन्तु नए साल के आते ही कानपुर की जनता का ये सराहनीय प्रयास निश्चित तौर से एक मिसाल के तौर पर रखा जा सकता है जिसमें कि एक हफ़्ते के अंदर ही 10 कॉर्निया विभाग को मिली और लगातार मरीज़ों को लाभान्वित किया जा रहा है । लाभ पाने वाले मरीज़ों में भी अत्यधिक प्रसन्नता है और यह विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं की लगन और मेहनत से कार्य करने से ही संभव हो सका है जिसमें मुख्य रूप से दिव्यदृष्टि संस्था , युग दधीचि अभियान तथा भाटिया जी के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं डीन प्रोफ़ेसर डॉक्टर संजय काला जी ने कहा कि यह प्रयास निश्चित तौर से अत्यधिक सराहनीय हैं और जितना ज़्यादा लोग बढ़ चढ़कर इस मुहिम में साथ में बढ़ेगें उतना ही हम नेत्रहीनों को नेत्रदान द्वारा प्रकाश प्रदान कर पाएंगे और इसकी पूर्ण सुविधा हाल्ट अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध और आप सभी इस सुविधा का लाभ उठाएँ । इस अवसर पर अन्य चिकित्सकों में डॉक्टर नम्रता पटेल , डॉक्टर सुरभी अग्रवाल , डॉक्टर प्रीति गुप्ता,डॉक्टर्स स्नेहा रंजन ,डॉक्टर कंचन किरण तथा पूरी टीम रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here