अवर हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों को रजाई कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया

0
91

विशेष संवाददाता दिलीप कुमार मिश्रा।कानपुर।

3 जनवरी 2024 दिन बुधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए अवर हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा रजाई कंबल एवं वस्त्रो का वितरण नागरिक धर्मशाला किदवई नगर एम ब्लॉक में नया पुरवा की बस्ती के लोगों एवं जो रोड किनारे जरूरतमंद है उनको किया गया। कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनमें चार-चार बच्चे हैं लेकिन खाने-पीने की व्यवस्था और ओढ़ने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है इस कड़ाके की सर्दी में अत्यंत आवश्यकता है ऐसे लोगों की मदद की जाए जिसमें अवर हेल्पिंग फाउंडेशन आगे आया अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने बताया कि इस वक्त सभी संस्थाओं को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए जो रोड किनारे इस सर्दी में बाहर सोते हैं ऐसे तो कई संस्थाएं कार्य कर रही हैं प्रमुख रूप से संस्था के संरक्षक  ओमप्रकाश अग्रवाल, अनिल जैन भी उपस्थित रहे और सभी ने सहयोग किया महासचिव सुरभि द्विवेदी ने बताया की इस कड़ाके की सर्दी में  बुजुर्गों एवं जरूरतमंद का विशेष ध्यान रखने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है प्रमुख सचिव विनीता अग्रवाल ने बताया समय-समय पर संस्था चाय वितरण और निर्धन बस्तियों में भी कार्य करती है और यह सुचारू रूप से चला करता है, आज इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से 200 लोगों को कपड़े वितरित किए गए जिसमें 25 गरम रजाई, 100 कंबल जरूरतमंद बुजुर्गों को दी गई, 25 जैकेट , 25 स्वेटर, 25  वूलन लेगिंग बच्चों को बांटी गई अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की टीम का साथ रहता है जिसमें जया शुक्ला, गौरी गुप्ता, इला बाजपेई, कृष्णा शर्मा आशीष मिश्रा, शशिकांत शर्मा, प्रतिभा झांझरिया, सरोज गुप्ता, सुनील कनौजिया,शालू कनौजिया सभासद रवि सोनी मुकेश कुरील एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here