शहीद वीर सपूतों के परिजनों को किया गया सम्मानित पत्रकारों को ग्लोबल विलियम्स अवार्ड से किया गया सम्मानित

0
53

नव हिन्दुस्तान पत्रिका कानपुर ब्यूरो।

पूर्व सैनिकों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को किया याद

 

सोमवार एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया कानपुर टीम व आल इंडिया फिल्म एण्ड फ्रेटरनिटी एसोसिएशन के तत्वावधान में अपनी कलम की ताकत से नई पहचान बनाने वाले पत्रकारों को आज कानपुर टीम ने ग्लोबल विलियम्स अवार्ड-2024 से सम्मानित किया है।
सर्वप्रथम अवार्ड समारोह में सिद्धनाथ मंदिर के महामण्डलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज व शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार विनय प्रकाश मिश्रा इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री, के के साहू,चंदन जायसवाल,मोहम्मद आमिर, मोहम्मद निसार,घर्मेन्द अवस्थी सहित 11 पत्रकारों को ग्लोबल विलियम्स अवार्ड व तिरंगा रूपटटा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।


नव वर्ष के उपलक्ष्य में सैनिको को श्रध्दांजलि व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिद्धनाथ मंदिर के महामण्डलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज व शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने शिरकत किया।
विशिष्ठ अतिथि महेश मिश्रा क्षेत्रीय संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ व रतन राठौर ने अमर शहीद जवान के कलश पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।


कार्यक्रम का आगाज फिल्म निर्माता निर्देशक भानु प्रकाश शुक्ल के गीत *ज्योत से ज्योत जगाते चलो* ,दीप्ति के द्वारा *सत्यम शिवम सुंदरम* व *हर करम अपना करेंगे* गाकर प्रांगण को देशभक्ति मय कर दिया । गायक भानु शुक्ल के गीत *चिट्ठी ना कोई संदेश* को सुनकर प्रांगण में सभी की आंखें छलक उठी। कवि मनोज त्रिपाठी व राजीव मिश्रा के काव्य पाठ ने आये अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक वाई के सिंह , एम पी शर्मा, बी एन पांडेय, वेटरन यादव वेटरन मिश्रा , आर बी सिंह को भी सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर बालयोगी अरुण चैतन्य पुरी महाराज ने कहा की जहां एक ओर पाश्चात्य शैली में नव वर्ष को मनाया जा रहा वही एंटी करप्शन फाउंडेशन की टीम ने अंग्रेजी नव वर्ष को देश के सपूतों को सम्मानित कर एक मिशाल पेश की है। शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि आज सैनिको के शौर्य के कारण ही हम सुरक्षित महसूस कर रहे है। फिल्म के दिग्गज कलाकार रतन राठौर ने सभी को बधाई दिया।
विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष के निजी सचिव अनिल राय को डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप मिश्रा व भानू प्रकाश शुक्ला ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज सेंगर,उजमा इकबाल सोलकी,राजीव मिश्रा ने शिरकत किया। आशीष श्रीवास्तव के संचालन ने एक नया आयाम पेश किया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज सेंगर, अनिल राय, राज बहादुर सिंह चंदेल,मनोज त्रिपाठी,आदित्य पोद्दार , इला बाजपेई, विवेक पांडेय ,विनोद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here