हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उत्तर प्रवेश शासन के निर्देश के क्रम में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडे के तहत राजेश राजपूत एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम द्वारा बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, एचएसआरपी की चेंकिंग की गयी। जिसमे भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने के लिए पत्रक देकर जमरुक किया गया। इसके साथ ही एच एन. मिश्रा कालेज ऑफ एजूकेशन के सभागार में सड़क सुरक्षा संबंधी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीकृष्ण दीक्षित प्रदेश संयोजक नमामि गंगे, अतुल गुप्ता सहित कालेज की प्रधानाचार्य, शिक्षक समेत अनेक समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही साथ मानवेन्द्र प्रताप सिंह यात्रीकर अधिकारी कानपुर द्वारा बिना नम्बर प्लेट एवं रिफ्लेक्टर टेप के विरुद्ध भारी वाहनों (ट्रकी) के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।