हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन केनिर्देष पर चल रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में बुधवार को राजेश राजपूत एआरटीओ (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा नियमों का उल्लघन करने पर बिना हेलमेट लगाए 116, बिना सीटबेल्ट 34, और गलत दिशा में ड्राइविंग करने पर 26. ड्रंकन ड्राइविंग पर 4 एवं अम्बुज एआरटीओ (प्रवर्तन) तृतीय दल द्वारा बिना हेलमेट 113, गलत दिशा में 37, सीट्वेल्ट न होने पर 7 ओवर लोडिंग पर 5 वाहनों के चालान किये गये। तथा भविष्य में सड़क पर यातायात नियमों का पालन न करने पर उनको पत्रक देते हुए जागरुक किया गया। इसी क्रम आरके वर्मा एआरटीओ प्रवर्तन चतुर्थ दल एवं राकेश कुमार निगम यात्रीकर अधिकारी द्वारा ड्रंकन ड्राइविंग के 4 चालान किये गये। तथा उन्हें मविष्य में नशा/शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी।