संवाददाता कानपुर।घाटमपुर पहेवा गांव पहुंचकर विधायक सरोज कुरील ने बुद्ध कथा के आयोजको से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली है। लोगों से कहा कि मै आपकी समाज की हूं, विपक्षी मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। मैं कथा के पांचवे दिन गांव आती पर यह बवाल हो गया। जिसके चलते आने में देरी हो गई। पहेवा गांव में लगभग आधा घंटे का समय दिया है।
साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव में बुद्ध कथा में हुए बावल के बाद शुक्रवार दोपहर घाटमपुर विधायक सरोज कुरील पहेवा गांव पहुंची उन्होंने बुद्ध कथा के आयोजक रामसागर समेत कई लोगों से मुलाकात कर घटना की जानकारी जुटाई है। विधायक के पहुंचने पर लोगों ने कहा कि आप बुद्ध कथा में नहीं आई थी, जिस पर विधायक सरोज कुरील ने कहा कि मैं आपकी अपनी समाज की हूं विपक्षी मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। मैं बुद्ध कथा में पांचवे दिन पहेवा गांव पहुंचकर शामिल होती लेकिन उससे पहले यह घटना हो गई। घटना के बाद उनके पीआरओ पर आरोप लगा, इसलिए गांव आने में देरी हुई। विधायक सरोज कुरील ने लोगों से कहा कि मै हमेशा आप सभी की बात सुनती रही हूं और हमेशा सुनती रहूंगी। विधायक सरोज कुरील गांव में लगभग आधा घंटा रुकी है। घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने बताया कि पहेवा गांव के लोगों को किसी ने मेरे और मेरे पीआरओ के खिलाफ भड़काया है, जिससे लोग परेशान थे। मेरे गांव पहुंचकर लोगो से बात करने के बाद गांव के लोग मेरे साथ है।
घाटमपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से अपना दल(एस) की विधायक सरोज कुरील ने पहेवा गांव पहुंचकर आयोजको से कहा की घटना में दोषियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन किसी निर्दोष व्यक्ति को सतना अच्छी बात नही है। वह दलित समाज के साथ है। पर सच पर वह हमेशा सच का साथ देती है विधायक सरोज कुरील ने कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचकर बुद्ध कथा में हुए बवाल में घायलों से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली है।उन्होंने वहां पर डॉक्टरों को हर संभव इलाज करने को कहा हैं। अस्पताल में घायलों के परिजनो से विधायक ने कहा घटना में दोषियों पर कार्रवाई होगी। पर राजनैतिक दबाव किसी निर्दोष को सजा न मिले।
पहेवा गांव में घटना के चौथे दिन बाद पीएसी समेत पुलिसबल तैनात है। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पीएसी समेत पुलिसबल तैनात किया गया है। वह खुद गांव में रहकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है। जिससे गांव में शांति का माहौल बना रहे।