चालको के वेतन कटौती को लेकर केस्को संविदा महामंत्री ने केस्को एकडी को सौंपा ज्ञापन

0
59

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। केस्को में बाहरी एजेंसियों के माध्यम से किराए पर लगाए जाने वाले वाहनों के संबंध में वाहन चालक का वेतन रू0 11000 किया गया था जो कि वर्तमान में केस्कोे में अनुबंध वाहन चालक श्रमिकों को रू0 8000 का ही भुगतान किया जा रहा है जो कि निर्धारित वेतन से तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन से बहुत कम है जो श्रम कानून का स्पष्ट उल्लंघन करता है। इस प्रकरण को लेकर संविदा मजदूर संघ के महामंत्री शंभू सिंह ने प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा। महामंत्री शम्भू सिंह ने कहा कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर केस्को कानपुर में होने वाले अग्रिम वहां अनुबंधों की सेवा शर्तों में इस बिंदु का शक्ति से उल्लेख करने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी कहा है कि ड्राइवर को निर्धारित वेतन का भुगतान आरटीजीएस या एनईएफटी माध्यम से सीधा बैंक खाता अथवा चेक द्वारा किया जाए जिससे बीजक प्रपत्र प्रस्तुत करने के उपरांत ही बाहय संस्था को उनके लंबित बीजक का भुगतान किया जाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here