छत के रास्ते घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर लाखो की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

0
62

संवाददाता

कानपुर घाटमपुर। कोतवाली क्षेत्र के इटर्रा गांव निवासी भिक्खू ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। रोज की तरह वह अपने घर पर कमरे में लेटा हुआ था। तभी घर पर छत के रास्ते से घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखे लाखों की कीमत के जेवरात अपने साथ चोरी कर ले गए। परिजनो की नींद खुलने पर कमरे का ताला टूटा पड़ा देखा तो पास पहुंचे यहां पर बक्से के अंदर रखे लाखों के कीमत के जेवरात चोरी होने की जानकारी हुई। परिजनो की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस आसपास पड़ोसियों से घटना की जानकारी जुटाई है। परिजनो ने शाम को घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। घाटमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, पुलिस जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here