बायोमेडिकल कचरा के निस्तारण एवं थीसिस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
61

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बायोमेडिकल कचरा के निस्तारण एवं थीसिस व प्रोफार्मा लेखन पर प्रथम वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों द्वारा ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे से कचरा निस्तारण का डेमोंसट्रेशन डा0 चयनिका काला द्वारा कराया गया।
बायोमेडिकल कचरा के निस्तारण एवं थीसिस कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे से कचरा निस्तारण का डेमोंसट्रेशन डॉक्टर चयनिका कालां द्वारा कराया गया। एल एल आर अस्पताल में समस्त जनपदों से संक्रमण से ग्रसित रोगी आते हैं जिनके द्वारा संक्रमण युक्त कचरा अस्पताल परिसर में उत्पन्न होता है एवं इसका निस्तारण अत्यंत महत्वपूर्ण है जैसा कि हमने कोरोना काल में देखा गया था। संक्रमित कचरे का उचित निस्तारण न होने पर संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। डॉ दीपक आनंद ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण थीसिस लिखने का ज्ञान देते हुए बताया कि छात्रों को शोध कार्य को समझने व लिखने की उचित शैली होनी चाहिए जिससे चिकित्सा महाविद्यालय का अकादमिक क्षेत्र में योगदान बढ़ेगा तथा इस ज्ञान का उपयोग रोगी हित में होगा। कार्यक्रम में डॉक्टर संजय काला प्रधानाचार्य जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कालेज मीडिया प्रभारी डॉ0 सीमा द्विवेदी एवं प्रोग्राम इंचार्ज डॉक्टर शिव प्रताप ,प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर व 50 पीजी छात्र मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here