हीरो मोटर्स एजेंसी में लाखों की चोरी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए दोनों चोर पुलिस जांच में जुटी

0
60

कानपुर।घाटमपुर: पतारा कस्बे में हीरो मोटर्स में चोरों ने लाखों की चोरी घटना को अंजाम दिया है। सुबह शो रूम खोलने पहुंचे कर्मचारी तो घटना की जानकारी हुई। कर्मचारियों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शोरूम में लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच कर रही है। सीसी टीवी फुटेज में दो युवक चोरी करते दिखाई दे रहे है। पुलिस सीसी टीवी कैमरे में कैद युवकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

खिड़की काटकर भीतरी दाखिल हुए चोर

घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित हीरो मोटर्स शो रूम के मालिक प्रशांत उर्फ राहुल ने बताया कि शनिवार को साप्ताहिक बंदी थी, जिसके चलते शो रूम बंद था, रविवार सुबह रोज की तरह कर्मचारी शोरूम खोलने पहुंचे कर्मचारियों ने शोरूम खोलकर साफ सफाई शुरू की तो, कैश काउंटर समेत अन्य कांउटर के दरवाजे खुले देखे तो कर्मचारियों के होश उड़ गए। कर्मचारियों ने घटना की सूचना फोनकर शो रूम मालिक को देने के साथ डायल 112 पर फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल की है। पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह समेत घाटमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने मौजूद कर्मचारियों से घटना की जानकारी की है। घाटमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। सीसी टीवी फुटेज में कैद चोरों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
शोरूम पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने यहां पर सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पुलिस को सीसी टीवी फुटेज में दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे है। चोरों ने चोरी की घटना को साबड़ के सहारे अंजाम दिया है। पुलिस को मौके पर पहुंचे शोरूम के मालिक प्रशांत उर्फ राहुल ने बताया कि उन्होंने धनतेरस में एक स्कीम चलाई थी, जिसमे मोटरसाइकिल की खरीद पर एक सोने का सिक्का देना था। जिसका वितरण आगामी 20 तारीख को होना था। चोरों ने काउंटर की रैक में रखा चालीस हजार रुपए नगदी समेत सोने के 70 सिक्के लगभग एक सौ पच्चीस ग्राम के सिक्के कीमत लगभग साढ़े सात लाख की चोरी कर ले गए है।
*शोरूम में घूम घूमकर चोरों ने की चोरी, साबर से तोड़े लॉक*

शोरूम में लगभग एक बजकर 42 मिनट पर पीछे की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने यहां पर लगभग डेढ़ घंटे तक शोरूम में घूम घूमकर काउंटर की रैक तोड़कर रुपए खंगाले है। जिसके बाद चोरों ने यहां पर रखे की पैड मोबाइल फोन भी अपने साथ उठा ले गए है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज में कैद युवकों की तलाश की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here