अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक अधेड़ की मौत

0
49

संवाददाता कानपुर।घाटमपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के डुकुवापुर निवासी परशुराम पाल बाइक से निजी काम के लिए कानपुर गए थे, देर शाम बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी साढ़ थाना क्षेत्र के दरगाही लाल पुल के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया,हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने अधेड़ को घायल अवस्था में सड़क पर पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवारीजनों को सूचना देने के साथ अधेड़ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हैं। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here