बुजुर्ग के शरीर मे घुसी सरिया को निकाल सफल ऑपरेशन कर किया स्वस्थ्य, भेजा घर- प्राचार्य व प्रमुख अधीक्षक ने माला पहना कर मरीज को दिया डिस्चार्ज

0
82

नीरज बहल
कानपुर। धरती के भगवान कहे जाने वाले हैलट अस्पताल के डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और एक ऐसा गंभीर और जटिल ऑपरेशन कर एक बुजुर्ग की जान बचाई जिनके शरीर के आर पार सरिया धुस गई थी। उस बुजुर्ग का सम्मान कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज होते समय बुजुर्ग और उनके परिवार के चहरे पर एक सकून भारी मुस्कुराहट थी। बुजुर्ग और उनके परिजनों ने सभी डॉक्टरों का तहेे दिल से आभार व्यक्त किया।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैलट अस्पताल में 26 नवंबर,2023 को कोटरा जालौन निवासी अलख प्रकाश खरे पनकी थाना क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमे दो सरिया उनके शरीर के आर पार घुस गई थी और इसी गंभीर हालत में उन्हें हैलट अस्पताल लाया गया था। प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह ने मरीज की गंभीर हालत देख कर तत्काल भर्ती किया गया और आनन फानन में सभी इंतज़ाम करके तुरंत ही सरिया काटने वाले को बुलवा कर पहले शरीर से शरिया को कटवाया उसके बाद एनाथिसीया विभाग के डाक्टर्स, कार्डिक सर्जन, कालेज के प्रो0 प्जास्टिक सर्जन डा0 प्रेम शंकर , डा0 प्रियेश शुक्ला के साथ मिल कर जटिल ऑपरेशन कर बुजुर्ग अलख प्रकाश खरे के जीवन को बचाया। उनके इस प्रयास से जहां बुजुर्ग की जान बची तो वही अस्पताल के डॉक्टरों पर विस्वास बढ़ा। बुजुर्ग अलख प्रकाश खरे ने बताया कि 26 नवम्बर, 2023 को पनकी में दुर्घटना के दौरान उनके शरीर में दो सरिया आर पार हो गई और उन्हें लगा कि अब जीवन नही बचेंगा,लेकिन पनकी पुलिस की सक्रियता रही और पुलिस ने किसी तरह बुर्जुग को हैलट अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरो द्वारा कठिन आपरेशन कर उनके जीवन को बचाया गया। शनिवार को जब बुर्जुग मरीज अलख प्रकाश खरे को डिस्चार्ज किया गया तो उसे मिलने प्रहुंचे कालेज प्राचार्य , प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह ने मरीज अलख प्रकाश खरे को माला पहना कर उनका सम्मान किया। जिस पर मरीज अलख प्रकाश खेर ने सभी डाक्टर्स का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भगवान का स्वरूप बताया। बुजुर्ग अलख प्रकाश खरे के परिजनों ने डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हैलट अस्पताल का बइदलता स्वरूप और डाक्टरो की मेहनत के कारण ही उन्हें एक नया जीवन मिला। इस दौरान कैंपस प्रभारी डॉ अनुराग राजौरिया ,डा0 जेआर, डा0 यामी, डा0 अलोक समेत समस्त सर्जरी के जे आर और वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

पुलिस कर्मियो का प्राचार्य करेंगे सम्मानित
बुर्जुग अलख प्रकाश खरे को अस्पताल पहुंचाने में पनकी पुलिस का अहम रोल रहा है। मरीज के परिजनो ने कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के पनकी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने समय रहते अलख प्रकाश खरे को अस्पताल पहुंचा दिया जिससे उनकी जान बचायी जा सकी। इस बावत प्राचार्य डा0 संजय काला ने कहा कि वह पुलिस आयुक्त से पनकी पुलिस को सममानित करने का आग्रह करेंगे और स्वयं भी सम्मानित करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here