कानपुर ब्यूरो। निवर्तमान मेयर रह चुकी स्वर्गीय सरला सिंह के पुत्र व भाजपा के वरिष्ठ नेता जीत प्रताप सिंह का अवतरण दिवस समारोह आज उनके निवास पर बहुत घूमघाम से मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में सम्मिलित भाजपा कार्यकर्ताओ, समाज सेवक व सेविकाओं एवं पत्रकारो ने शिरकत करते हुए माल्यार्पण कर पगड़ी व तलवार भेंट कर सम्मानित किया तथा दीर्घायु होने की कामना भी किया।
समाज सेवी श्री ओम द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र प्रदान करते हुए अवतरण दिवस की शुभकामनाये देकर सम्मानित किया। तथा महिला मंडल की टीम ने गीत गाकर अवतरण दिवस की शुभकामनाये का संदेश भी दिया।
जीत प्रताप सिंह ने पत्रकारों से सम्बोधन में कहा कि माँ के बिना जीवन अधूरा रहता है,आज सुबह सुबह मुझे माँ की याद सबसे पहले आई जिससे उम्र का एक साल और बढ़ गया। निरन्तर भाजपा की सेवा करना ही हम सभी का उद्देश्य है। सभी लोग नये वर्ष मे प्रवेश कर रहे है।
केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना हमारा प्रथम उद्देश्य है, अगर हमको आप सभी के अमुल्य समर्थन के द्वारा सासंद बनने का सौभाग्य मिला तो देश में कानपुर महानगर एक अलग अंदाज में नजर आयेगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक सुरेन्द्र मैथानी,सुरेश अवस्थी,श्री ओम द्विवेदी,वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार मिश्रा, विनय प्रकाश मिश्रा,जया शुक्ला, रेखा सिह,मंजू शुक्ला,अनीता रावत,रीना दुबे,गीता तिवारी आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।
वीडियो