बीजेपी की तीन राज्यों की जीत पर केशव मधुवन सेवा समिति ने मिष्ठान वितरित किया

0
55

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व विजय के उपलक्ष में केशव मधुवन सेवा समिति,केशव नगर ने इसे सनातन की जीत मानते हुए वाटिका में मिष्ठान वितरण किया ।
समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि भारत सदैव धर्म प्रधान देश रहा है। सनातन धर्म को मानने वाले प्रत्येक हिन्दू के रक्त में देश भक्ति है । हमारे धर्म और आस्था को जो भी व्यक्ति, संस्था या संगठन अपमानित करने का प्रयास करेगा एक सच्चा हिन्दू उसे कभी माफ नहीं कर सकता है। भारत माता की जय, सनातन धर्म की जय, भगवान श्री राम की जय की नारे के साथ मिष्ठान वितरण में प्रमुख रूप से श्री बी के बाजपेई, वी के दीक्षित, श्याम बिहारी शर्मा, पी के त्रिपाठी, आर पी पाण्डेय,पंकज मल्होत्रा,रवि गुप्ता, कप्तान सिंह, यू सी सेंगर, ओम प्रकाश गुप्ता, सीमा शुक्ला, पिंकी त्रिवेदी, रूबी मल्होत्रा,आदि उपस्थित रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here