अस्थायी गौशालाओं में ठंड में ठिठुर रहे गोवंशों का बने सहारा: गौसेवक

0
49

नव हिन्दुस्तान पत्रिका उत्तर प्रदेश।

जिला उन्नाव।राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक/अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने भीषण ठंड को देखते हुए जनपद भर के आवारा पशु व गोवंश का सहारा बनें हजारों गौवंश को ठंड से बचाने के लिए बोरा झूल पहना कर ठंड से बचाया गया।

संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि हर कोई ठिठुर रहा है, गर्म कपड़ों में भी ठंड नहीं थम रही ऐसे में जिले में बनी अस्थायी गोशालाओं में रहने वाले गोवंश भी बेहाल हैं। टीनशेड और तिरपाल के नीचे रह रहे गोवंश भी ठंड से ठिठुर रहे हैं कुछ तो ठंड लगने से बीमार भी हो गए हैं। जब पदाधिकारियों ने जिले में इन अस्थायी गोशालाओं की जांच पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई। अस्थायी गोशाला में प्रतिदिन सैकड़ों गोवंश ठंड से पीड़ित होकर बीमार हो रहे हैं उन्हें ठंड से बचाने के लिए संस्था के कार्यकर्ताओं ने गोवंशों को सीमेंट की चादर वाले पक्के छह बरामदों में रखा। तथा बर्फीली हवाओं से बचने के लिए रात में तिरपाल लगवाया और गोवंश को रंजाई कंबल द्वारा उन्हें ठंड से बचाया गया।
अंकित शुक्ला ने यह भी बताया कि जनपद व प्रदेश में सभी गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे तथा सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश को भी ठंड से बचाएंगे। उन्हें उपचार की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी गौशाला में ठंड से पीड़ित होकर गोवंश मरे तो उनकी खैर नहीं क्योंकि गौशालाओं के कर्मचारी से लगाकर अधिकारी तक अपनी जेब गर्म कर रहे हैं गोवंश की सुरक्षा नहीं कर रहे हैं जिससे दिन प्रतिदिन का आंकड़ा देखा जाए तो हर एक जनपद से हजारों की तादाद में गोवंश बीमारी से पीड़ित हो रहे है।
अंकित शुक्ला ने यह भी बताया कि अगर अधिकारी से काम नहीं हो पा रहा है तो हमारी टीम का भी सहयोग ले सकते हैं जिससे निस्वार्थ सेवा के लिए काम करेगी। क्योंकि अधिकारियों के कर्मचारी को गोवंश की सेवा करनी नहीं आती उन्हें सिर्फ अपनी जेब गर्म करनी आती है। हर व्यक्ति समाज सेवा नहीं कर सकता है समाज सेवा एक ऐसा कार्य है जो समस्त मौसम एवं परिस्थितियों में निरंतर कार्य करते हैं। इस ठंड में जब लोग अपने घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं तब संस्था के सदस्य व पदाधिकारी रंजाई व कंबल वितरण कर गोवंश व लोगों के लिए निस्वार्थ रूप से वितरण कार्यक्रम करा रहा हूँ। प्रदेश में हमारी टीम द्वारा जनपदों में उन्हें ठंड से बचाने का काम कर रहा हूं। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए देख रेख की जा रही है उन्हें आवश्यकतानुसार हैलोजन लाइट गर्मी दी जा रही है। गौशाला को ठंड में राहत देने के लिए कान्हा आश्रय स्थल में हैलोजन लाइट लगाई गई हैं। इससे काफी गर्मी निकलती है। हवा से बचाव को तिरपाल लगाए गए हैं। गोवंश को ठंड से बचाने के लिए हैलोजन लाइट बहुत ही कारगर साबित हो रही हैं। इसके अलावा किसानों से भी गौशाला को पराली दान करने के लिए अपील की जा रही है।
इस मौके पर अश्वनी अंकुश मोहित गोपाल आदित्य अर्पित अमन आलोक यथार्थ दुबे सत्यम सिंह सत्येंद्र कुमार अन्य मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here