नव हिंदुस्तान पत्रिका उत्तर प्रदेश नर्वल/कानपुर नगर*: तहसील नर्वल के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटरौरा थाना क्षेत्र साढ़ स्थित मजरा सिरम्मनपुर में रविवार को सायंकाल भोजन बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया जिससे घर में आग लग गई, आग की चपेट में आने से पूरे घर की गृहस्थी धू-धूकर जलने लगी। इस दौरान आग की चपेट में आने से मकान मालिक की बहू पूजा व नातिन बाल बाल बच गए।
गैस सिलेंडर फटने से चारों तरफ अफरा-तफर मच गई ग्रामीणों के साथ सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरम्मनपुर गांव निवासी छोटे लाल दिवाकर का मकान गोपालपुर मन्दिर के पास है मकान का पिछला हिस्सा कच्चा होने के चलते आगे के कमरा पूरी तरह से भरा हुआ था। बीती शाम लगभग आठ बजे जब बहू पूजा पत्नी राज कुमार गैस में खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया सिलेंडर फटने से घर की दीवरों में दरार आ गयी। आग की चपेट में आने से गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया है वहीं आग की चपेट में पानी गरम कर रही महिला और उसकी बेटी घर में फंस गईं, जिन्हें बचाने में पड़ोसी मामूली रूप से झुलस गया। पुलिस टीम ने तीनों को प्राथमिक उपचार हेतु निजी क्लीनिक में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। ईटारोरा के मजरा शिरम्मनपुर निवासी राज कुमार ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है मौसम परिवर्तित होने की वजह से पत्नी पूजा शाम को रसोई घर में खाना बनाने के बाद भगौने में नमक और पानी गरम कर रही थी, जिसके बाद वह थोड़ा पानी लेने रसोई घर से बहार आंगन में आई तो अचानक तेज़ आवाज़ के साथ सिलेंडर फट गया घर पर आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ग्रामीणों ने घर से आग की लपटे उठती देखी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से घर में रखे कपड़े, अनाज, सिलाई मशीन, जरूरी दस्तावेज समेत गृहस्थी का समान जल कर राख हो गया जिससे किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
राजकुमार ने बताया की उन्होंने घरेलू उपयोग के लिए एच पी गैस एजेंसी से सिलेंडर का कनेक्शन ले रखा है वह हर तीन महीने में सिलेंडर प्राप्त करते हैं, किन्तु पहली बार बीच से सिलेंडर फटा है राज कुमार कहते हैं कि मेरी पत्नी बेटी के साथ रसोईघर से पानी लेने आंगन में आ गई थी, तब सिलेंडर फटा, जिससे मेरी पत्नी और बेटी बाल बाल बच गई और वह सुरक्षित है, आग से हजारों का नुकसान हुआ है। आग देख कर पड़ोसियों ने फोनकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी इसके साथ ही आग में फसी पत्नी पूजा और बेटी अनुष्का को बचाने में पड़ोसी सोम प्रकाश झुलस गए जिन्होंने अपना उपचार निजी क्लीनिक में कराया है।
