घाटमपुर में घर से लाखों की चोरी: घर पर सोते रहे परिजन, कमरे में रखे बक्से के जेवरात किए पार, पुलिस जांच में जुटी

0
55

संवाददाता

कानपुर घाटमपुर के गड़रियनपुर गांव में एक घर में देर रात चोरों ने कमरे के अंदर बक्शे में रखे जेवरात चोरी कर ले गए है। सुबह सोकर उठे परिजनो ने घर के सभी दरवाजे खुले देख दंग रह गए। जब उन्होंने कमरे में सामान फैला देखा तो पुलिस को चोरी होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो व पड़ोसियों से घटना की जानकारी जुटाई है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के गड़रियनपुर गांव निवासी देवी प्रसाद ने बताया कि कानपुर में रहकर हलवाई का काम करते है। देर रात घर में उनकी पत्नी आशा देवी अपनी पोती सौम्या के साथ घर पर थी, देर रात तक दोनो ने घर पर चूल्हे में खोया तैयार किया। जिसके बाद उन्होंने घर के दरवाजे बंद किए और कमरे में एकसाथ सो गई। देर रात घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे के भीतर बक्से में रखे सोने और चांदी समेत लाखो के जेवरात चोरी कर लिए है। उन्होंने बताया कि बक्से में उनकी पत्नी और उनकी बेटी रेखा के गले का हार, झाला, पायल, बिछिया, मंगलसूत्र, एक माला, कमरपेटी, हाथ फूल रखे थे, जिसे चोर अपने साथ चोरी कर ले गए है। सुबह जब नींद खुली तो घर के दरवाजे खुले पड़े थे। जब वह अंदर गई तो देखकर उनके होश उड़ गए। घर के भीतर कमरे में रखी बक्से का गेट खुला पड़ा था। और जेवरात चोरी हो गए थे। उन्होंने डायल 112 में पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है। जिसके बाद उन्होंने घाटमपुर थ
कोतवाली पहुंचकर चोरी की तहरीर दी हैं। पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली थी, घटना की जांच की जा रही हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here