हरिशंकर शर्मा
कानपुर। गुरुवार को भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी के प्रतिनिधि अनूप पचौरी ने केशव मधुवन वाटिका, केशव नगर में छाया दार चबूतरे व तीन शेड उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद श्री पचौरी ने कहा कि जनता के प्रतिनिधि होने के नाते हमे जनता की हर समस्या का समाधान करने के साथ ही नगर का चहुमुखी विकास भी करना है।उद्घाटन के दौरान सांसद ने कहा कि यातायात,पर्यावरण,प्रदूषण, स्वास्थ,जन सुविधाओं पर हम विशेष रूप से केंद्रित है। हमारे संसदीय क्षेत्र के लोग हमारे केवल वोटर नही है बल्कि हमारे परिवरीजन है। समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि वाटिका में पूरे वर्ष नियमित योग कक्षा लगती है किंतु वर्षात के दिनों में और जब जाड़े में ज्यादा ओस गिरती है तब छाए की आवश्यकता पड़ती है।सांसद सत्य देव पचौरी ने स्थानीय निवासियों की आवश्यकता देखते हुए छाया दार चबूतरे के निर्माण का शुभारम्भ किया। सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि मैं समिति की ओर से उन्हें हृदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं। उद्घाटन समारोह में प्रमुखरूप से पार्षद आरती गौतम,अवधेश त्रिपाठी, राजेश्वरी दुबे,प्रेमलता सिंह, मोहनी बाजपेई, जयंती बाजपेई,श्याम बिहारी शर्मा, राम उत्तम,रोशन लाल वर्मा, पी के त्रिपाठी, पी एन तिवारी,राज कुमार शर्मा,आर पी पाण्डेय, बी के तिवारी, बी के बाजपेई, आर सी श्रीवास्तव, डी के निगम,ओम प्रकाश गौतम,आदि उपस्थित रहे।