घाटमपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया धनतेरस देर शाम बाजार में खरीददारी करने उमड़ी भीड़, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिसबल रहा तैनात

0
74

संवाददाता। घाटमपुर
आनूपुर से परास वाया मार्ग से गुजर रहे चार ट्रकों के सजेती पुलिस ने किए चालान
घाटमपुर तहसील क्षेत्र में धनतेरस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देर शाम दुकानों में खरीद दारी करने लोगों की उमड़ी है भारी भीड़, परिवार के साथ निकले लोगों ने सोने चांदी के आभूषण और बर्तन, इलेक्ट्रिक समान झालर समेत दो पहिया वाहन और गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की खरीददारी की है।

कानपुर घाटमपुर नगर समेत क्षेत्र में धनतेरस के पावन पर्व पर सोना चांदी के आभूषण, और बर्तन खरीदने की परंपरा है। जिसके चलते दुकानदारों ने धनतेरस के पर्व पर अपनी दुकान को अच्छे से सजाया हुआ है। साथ ही विभिन्न क्वालिटी के समान का स्टॉक भी कर रखा है। शाम ढलते ही बाजारों में लोग परिवार के साथ खरीददारी करने निकले, इस दौरान देर रात तक दुकानों में खरीदारी चलती रही। सोना चांदी के साथ बर्तन, मिष्ठान, इलेक्ट्रानिक, व दो पहिया वाहनों की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। इस दौरान लोगों ने फर्नीचर की भी जमकर खरीददारी की, नगर के बस्ती रोड, नगरपालिका रोड, कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहानाबाद रोड पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। सजेती थाना क्षेत्र बरीपाल कस्बे में भी पड़ रही शुक्रवार की साप्ताहिक बाजार में भी धनतेरस की खरीददारी की उमड़ी भीड़ के चलते चप्पे चप्पे पर सजेती पुलिस तैनात रही,साथ ही आनूपूर मोड़ से बरीपाल प्रतिबंधित रोड से गुजर रहे भारी वाहन 4 (ट्रकों) के चालान भी किए गए
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि धनतेरस के दिन नगर व क्षेत्र के बाजारों में लगी दुकानों में खरीदारी करने लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके मद्देनजर बाजारों में पिकेट प्वाइंट बनाकर जगह जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे दुकानदारों व आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया जा सके। इसके साथ ही जेब्रा टीम भी समय समय पर बाजारों में गश्त करती रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here