संवाददाता कानपुर घाटमपुर: नगर के नौबस्ता पूर्वी मोहल्ला निवासी राजा कुरैशी घाटमपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, गुरूवार को वह नगर के कजियाना मोहल्ले में तमंचा लेकर दुकानदारों को धमकाने के साथ उनसे हफ्ता मांग रहा था, जिसपर दुकानदारों ने पुलिस को फोनकर सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर घाटमपुर पुलिस पहुंची तो हिस्ट्रीशीटर राजा कुरैशी ने पुलिस पर तमंचा तान दिया। पुलिस ने भी हिस्ट्रीशीटर राजा कुरैशी पर अपनी रिवाल्वर तान दी। जिसपर हिस्ट्रीशीटर ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी, इस दौरान तमंचे की कारतूस मिस हो गई। जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस राजा कुरैशी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजा कुरैशी की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जिस पर कानपुर देहात व नगर में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि राजा कुरैशी को तमंचे के सहित गिरफ्तार किया गया है। उस पर हत्या करने का प्रयास समेत शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजा कुरैशी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
दरोगा की तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का प्रयास का मुक़दमा
घाटमपुर थाने में तैनात दरोगा संदीप तोमर की तहरीर पर घाटमपुर थाने में गुरुवार रात हिस्ट्रीशीटर राजा कुरैशी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने और शस्त्र अधिनियम।में मुकदमा दर्ज किया गया है। हिस्ट्रीशीटर राजा कुरैशी पर लूट, हत्या, चोरी, छिनैती आदि के लगभग एक दर्जन मुकदमे कानपुर देहात और नगर के थानों में दर्ज है।