हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) कानपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद कानपुर नगर में 02. नवम्बर से 04 नवम्बर 2023 तक स्कूली वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए एआरटीओ प्रथम, राजेश राजपूत, एआरटीओ- चतुर्थ आर0के0 वर्मा, पीटीओ प्रथम मानवेन्द्र प्रताप सिंह, पीटीओ-द्वितीय डी0के0 सिंह एवं पीटीओ-तृतीय राकेश कुमार निगम द्वारा अवैध रूप से संचालित स्कूली वाहनों के विरूद्ध कुल 21 चालान किये गये एवं 05 वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में निरूद्ध किया गया।
विगत दिवस शासन द्वारा स्कूली वाहनो पर मानक पूरे न किए जाने को लेकर कठोर कार्यवाही करने का दिशा निर्देश जारी किया था जिसके अर्न्तगत परिहवन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान चला कर 21 स्कूली वाहनो का चालान किया गया तो वही 5 स्कूली वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें थाने में बंद किया। पीटीओ प्रथम मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 3 दिवस चलने वाली कार्यवाही में जितने भी स्कूल वाहन मानक पूरे करके नही चल रहे है उनके खिलाफ चालान व थाने में निरूद्ध करने की कार्यवाही की जाएगी।