संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग गृहस्थी के सामान सहित 46 हज़ार रुपए जलकर राख,लाखों का नुकसान दो घंटे की कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, लाखों का नुकसान

0
59

संवाददाता घाटमपुर कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र गांव हमीरामऊ निवासी शैलेंद्र के घर में अचानक आग लग गई। परिवार घर बाजार था। घर से आग की लपटे उठते देखा पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश करने के साथ परिजनो और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनो पास लगे हैंड पंप से आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से गृहस्थी का समान समेत लाखों का नुकसान हो गया।

सजेती थाना क्षेत्र के हमिरामऊ गांव निवासी शैलेंद्र प्रजापति ने बताया कि सजेती कस्बे में एक गारमेंट्स की दुकान में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। घर पर पत्नी जय देवी अपने दो बेटो के साथ रहती हैं। पत्नी जय देवी ने बताया कि शुक्रवार को उनके दोनो बेटे स्कूल में पढ़ने गए थे, वह खेत में काम करने गई थी। घर पर कोई नहीं था। घर में अचानक आग लग गई आग की लपटे उठते देख पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। जानकारी मिलते वह आनन फानन मौके पर पहुंची और घर के पास लगे हैंड पंप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। शैलेन्द्र प्रजापति ने बताया कि 46 हजार रुपए की बेची भैंस की रकम भी आग की चपेट में आने से घर में रखे 46 हजार रुपए सहित दस्तावेज बच्चो की किताबे, गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। जिससे उसका लाखो का नुकसान हो गया। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया कि लेखपाल को भेजकर जांच करवाकर रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here