हरिशंकर शर्मा नव हिन्दुस्तान पत्रिका।
जगह-जगह मौजूद रहे सपाई, अखिलेश ने गाड़ी से ही स्वीकार किया अभिवादन
बिल्हौर — कस्बा निवासी मोहम्मद हसीन के घर पहुंचे सपा मुखिया ने उन्हें शादी की बधाई दी। विधानसभा क्षेत्र में उनके प्रवेश करते ही क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत के लिए मौजूद सपाइयों को निराशा ही हांथ लगी। सपा मुखिया गाड़ी से ही सभी का आवेदन स्वीकार कर आगे बढ़ते रहे।
समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कानपुर देहात की रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में नैलाकटरा , रसूलाबाद और सुर्सीखेड़ा गांव में विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचने के साथ साथ बिल्हौर कस्बे के लोहिया नगर निवासी युवा सपा नेता मोहम्मद हसीन की शादी कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के कारण उन्हें शादी की बधाई देने के लिए के घर आने के लिए लगभग चार बजे पहुंचना प्रस्तावित था। लगभग 3:30 घंटे देरी से लगभग 7:45 बजे बिल्हौर पहुंचे सपा मुखिया के स्वागत के लिए ककवन , कमान और बिल्हौर में जीटी रोड स्थित सपा कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उन्हें रोककर उनका स्वागत के लिए मौजूद रही लेकिन समय की अधिकता के चलते सपा मुखिया का काफिला कहीं भी नहीं रुका। सपा मुखिया ने गाड़ी की खिड़की चाहिए सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं सपा मुखिया के बिल्हौर पहुंचने से लगभग दो घंटे पहले सीधे बिल्हौर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल फूल खिला अध्यक्ष चौधरी निर्भय सिंह यादव के कार्यालय में मौजूद रहे और इसके बाद सपा मुखिया के काफिले में शामिल हो गए। सपा मुखिया के मोहम्मद हसीन के घर पहुंचते ही मोहम्मद हसीन के साथ साथ वहां पहले से मौजूद , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह , बिल्हौर चेयरमैन इकलाख खां , पूर्व चेयरमैन शादाब खान , युवा नेता बब्लू खान के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सपा मुखिया के द्वारा अपने अजीज साथी मोहम्मद हसीन को शादी की मुबारकबाद दी गई। वहीं इस दौरान उनके घर के बाहर व आसपास मौजूद घरों की छतों से लोग उनके दीदार को आतुर रहे और समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। कुछ देर रुकने के बाद उनका काफिला लखनऊ के लिए रवाना होगा। वहीं रसूलाबाद जाने के लिए दोपहर में उनका काफिला विधानसभा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से उतरते ही सपा नेत्री रचना सिंह ने अपने समर्थकों के साथ उन्हें रोककर उनका जोरदार स्वागत किया।