संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर चांदपुर पावर हाउस के जेई का रिश्वत का एक वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।जिसकी जाँच चल ही रही थी। अब पुना फिर से जेई का एक लाइन मैन को गाली गलौज करने का ऑडियो वायरल हो रहा है।जिसमे जेई लाइनमैन को जम कर गाली गलौज कर रहे है।
-क्या है पूरा मामला—-
बता दे की चांदपुर पावर हाउस पर तैनात संविदा कर्मचारी अजीत कुमार लाइन मैन के पद पर तैनात है। अजीत ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि चांदपुर पावर हाउस पर तैनात जेई ने क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 3000 रु रिश्वत ली हुई थी।जिसकी शिकायत उपभोक्ता ने एक्सशियन से कि थी।जिस पर बौखलाये जेई छंगाराम ने मुझे फोन पर गाली गलौज की है। अजीत ने कहा कि कुछ दिन पहले जेई छंगाराम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिस पर कनेक्शन के नाम पर वह 2500 रु की मांग कर रहे थे। मामले के बावत चाँदपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।