डीएवी कॉलेज में कर्मचारियों का धरना 13वें दिन भी रहा जारी

0
120

कानपुर ब्यूरो : आज डीए वी कॉलेज कानपुर में कर्मचारियों ने मंत्री हरगोविंद सिंह के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठे रहे। धरने में अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने कहा कि यह एशिया का सबसे बड़ा कॉलेज है। यहां निवेदन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई,

और निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी छात्र रह चुके हैं। इसके अलावा यह कॉलेज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो का भी गढ़ रहा है भगत सिंह, राजगुरु, चंद्र शेखर आजाद, शिव वर्मा ने छुप कर स्वंत्रता आंदोलन की रणनीति बनाई थी।
आज के धरने में आर्य नगर विधान सभा क्षेत्र से विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी शिरकत किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि हम कॉलेज के कर्मचारियों के साथ हैं और उनके साथ मिलकर आर पार की लड़ाई भी लड़ेंगे। विघान सभा सत्र मे भी प्रश्न पूछेगे। कर्मचारी समिति के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने विधायक को कर्मचारियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन लेकर विधायक ने कहा कि हम आप सभी कर्मचारियों की मांगों को आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे।
धरने में सर्व श्रीओम द्विवेदी, सीपी मिश्रा,हरगोविंद सिंह,
आनंद त्रिवेदी,ओपी सिंह,श्याम द्विवेदी,पुरषोत्तम सिंह,रमेश यादव,जितेंद्र सिंह,अंजनी अग्रवाल,डी पी सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here