चांदपुर के ऐतिहासिक दंगल में पहलवानो ने दिखाए दांवपेच

0
100

 

संदीप प्रजापति
अमौली /फतेहपुर विकास खण्ड के चांदपुर गांव में प्रति वर्ष की भाँति दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों ने भाग लिया।
देश के कई नामी-गिरामी पहलवानों के साथ विराट दंगल कमेटी के बैनर तले आयोजित किए जा रहे। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली,बनारस, हरिद्वार,राजस्थान, उत्तराखंड और क्षेत्र से आए अंतरराष्ट्रीय पहलवानो ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। दंगल में पहलवानों ने अपने दाव और दमखम का प्रदर्शन किया। कुश्ती दंगल में पहलवान रामदेव बाबा उत्तराखंड व जावेद गनी पहलवान जम्मूकश्मीर का दबदबा कायम रहा। रामदेव पहलवान व गनी ने अपने से बड़े पहलवानों को अखाड़े में पटखनी दी। लोगों को खूब रोमांचित किया। रामदेव के दाव में फंस कर बड़े बड़े पहलवान अखाड़ा छोड़ कर भाग खड़े हुए।क्षेत्रीय फतेहपुर से लमेहटा पहलवान ने राजस्थान पहलवान जल्लाद अली को पटकनी दी। हजारों दर्शको की भारी भीड़ में एक ही मंच पर दर्शको की लाइन मे लगभग आधा सैकड़ा पहलवानो ने अखाड़े में अपने कर्तब्य दिखाए। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। पहलवानों के ताकत और दांवपेच ने लोगों को खूब लुभाया।भारी भीड़ में सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मय फोर्स के साथ मौजूद रहे। सर्व श्रेष्ठ कुश्ती चांदी के गदे की रही ।इस मौके पर दंगल समिति के अध्यक्ष सुशील सिंह तोमर,घाटमपुर ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह,क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी,देवकान्त उमराव,सुरेन्द्र वर्मा,एपी सिंह सहित दंगल कमेटी के अन्य लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here