अग्नाशय के कैंसर का डा0 जी डी यादव व उनकी टीम ने किया सफल आपरेशन

0
73

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के विभागध्यक्ष डा0 जी डी यादव व उनकी टीम ने एक महिला के अग्नाशय के मुख के कैंसर का जटिल आपरेशन कर उसको एक नई जिन्दगी दी।
बिल्हौर निवासी राधा देवी (45) का पती राजमिस्त्री का काम करता है। डॉक्टर जीडी यादव ने बताया कि महिला राधा देवी के पैंक्रियाज (अग्नाशय) का शुरूआती कैंसर आगे के हिस्से डिओडेनम पित्त की थैली में था। महिला जब हैल्ट में उपचार के लिए आयी तो उसने डा0 जी डी यादव की ओपीडी में दिखाया। डा0 जी डी यादव ने महिला के पित्त की थैली में कैसर होने की जानकारी होने पर उसका 6 घंटे में होने वाले ऑपरेशन को 3 घंटे में आपरेट कर सफलता प्राप्त की। डा0 जी डी यादव ने बताया कि ऑपरेशन में मरीज कम से कम 2 दिन आईसीयू में रहता है, लेकिन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर के सफल ऑपरेशन से मरीज स्वस्थ है,और आईसीयू की जरूरत भी नहीं पड़ी। इस आपरेशन में उनके साथ डा0 प्रियेश शुक्ला, रेडीडेंट में डा0 श्रीया श्रीवास्तव, डा0 विशाल उपाध्याय, डा0 निर्मल मिश्रा व एनेस्थिसिया टीम में डा0 वीना आरोडा, हीना , दीपक व डा0 शिवांशु रहे। प्राचार्य डा0 संजय काला ने इस जटिल और बउे आपरेशन करने के लिए विभागध्यक्ष डा0 जी डी यादव समेत उनकी टीम को बधाई दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here