हाथी घोड़ा पालकी जय कंहैया लाल भजनों पर झूमें श्रद्धालु

0
79

संवाददाता
कानपुर। महराजपुर स्थित आर के एजुकेशन सेंटर में आये हजारो श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के रसमयी भजनों पर झूमते नजर आये। वहीं वृन्दावन धाम से आये कलाकारों ने विद्यालय के महाप्रबंधक आर के यादव एवं रेशमा यादव के साथ सात दिवसीय कृष्णलीला महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन रासलीला रस एवं भक्ति से पूर्ण भगवान श्रीकृष्ण की उन सभी लोकरंजिनी लीलाओं का मंचन किया गया, जो उनके बचपन की याद दिलाती है। इस दौरान राधा-कृष्ण विवाह का अलौलिक दृश्य भी काफी मनोरम था। रासलीला का सुन्दर मंचन भी किया गया। भगवान कृष्ण की रासलीला में भव्य सजावट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। तत्पश्चात समाज सेवी ओम द्विवेदी, दिलीप मिश्रा व मनोज गुप्ता आदि को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत भी किया गया। आये हुए सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here