थाना चौकी में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव जय कन्हैया लाल की हाँथी घोड़ा पालकी कीर्तन भजन के साथ हुआ जन्मोत्सव

0
64

 

संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर

अमौली विकास खण्ड के थाना चांदपुर सहित अमौली चौकी में श्री क्रष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया।रात्रि बेला पर वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजन अर्चन कर भगवान श्री क्रष्ण का जन्मोत्सव में थाना प्रांगण व अमौली चौकी में क्षेत्रीय अतिथियों व संभ्रांत व्यक्तियों को भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस पर आमंत्रित किया जहां भगवान के क्रष्ण जन्म के समय आरती और हवन पूजन किया गया। संपूर्ण थाना स्थल को आकर्षक झांकियों के साथ सजाया गया तथा समस्त स्टाफ के द्वारा तरह-तरह की रंगोलिया बनाई गई थाना प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथियों का थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त किया।
वही चांदपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी अमौली में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जहां संपूर्ण चौकी परिसर को गुब्बारे फूल मालाओं सुनहरी लाइटों इत्यादि से सजाया गया। अमौली चौकी प्रभारी संदीप कुमार तिवारी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म के खुशी में रात्रि कीर्तन मंडली का आयोजन किया। जिसमें कई क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा किए गए भजन कीर्तनों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर चौकी प्रभारी ने वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चन किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चांदपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव अमौली चौकी प्रभारी संदीप कुमार तिवारी सठिगवा चौकी प्रभारी अवधेश कुमार दपसौरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह विनोद दिवाकर पूजा शर्मा राघवेंद्र सिंह श्रीकेश अवनेंद्र सिंह राजेंद्र प्रताप जितेंद्र यादव शील कुमार मुकेश कुमार भीम सिंह दिनेश कुमार सहित संपूर्ण थाना चौकी स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here