कानपुर ब्यूरो: आज जहाँ बहुत हर्षोल्लास के साथ देश शिक्षक दिवस मना रहा है, के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा शिक्षकों की समस्या को लेकर विद्यालय गये थे,जिस पर वहाँ के स्टाफ ने 8 अगस्त को बुलाकर निस्तारण का आश्वासन दिया था। जब वह अपने शिक्षक साथियों के साथ वापस लौट रहे थे उसी दौरान गेट पर प्राधिकृत नियंत्रण प्रदीप त्रिपाठी से दो शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने अभद्रता का परिचय दिया । इस बाबत राहुल मिश्रा ने कहा कि हमने कन्ट्रोलर को दो शिक्षको की समस्या से अवगत कराया,जिस पर वह आक्रोशित होकर कहने लगे कि गंगादीन गौरीशंकर विद्यालय के शिक्षक हराम का वेतन लेते है, जिस पर हमने अमर्यादित भाषा से बातचीत न करने की बात कही तो वह और ज्यादा उत्तेजित हो गये व मारपीट पर उतारू हो गये,जिस पर शिक्षकों ने बीच-बचाव कर अलग कराया। शिक्षक दिवस पर एक अघिकारी के द्वारा इस प्रकार अभद्रता व अमर्यादित भाषा के प्रयोग से शिक्षकों मे बेहद आक्रोश है। जिस बारे में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक व सयुंक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग एवं सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग किया। यदि इस पर गंभीरतापूर्वक विचार नही किया गया तो संगठन आदोलन के लिए बाध्य होगा।