शिक्षक है भाग्य विधाता

0
72

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। शिक्षक ही छात्रों का भाग्य विधाता होता है। शिक्षक ही अपने छात्र के जीवन को प्रकाशमान करता है और वही पथ प्रदर्शक होता है। कहते है कि शिक्षक के ही गोद मे प्रलय और समाज का निर्माण करने की क्षमता पलती है। शिक्षक को असली भाग्य विधाता कहने में कोई गुरेज नही होगा। डॉ राधा कृष्णन सर्वपल्ली के जन्मोत्सव के रूप में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य के क्रम में
एसएस कान्वेंट आचार्य नगर संस्थापक जगमोहन सिंह चौहान, प्रधानाचार्य शशि प्रभा चौहान व अध्यापक ममता गुप्ता, वीरेंद्र अवस्थी, सारिका नाग,पवन सिंह व वरुण सर व विद्यालय के बच्चो के साथ शिक्षक दिवस विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here