ब्यूरो नव हिन्दुस्तान पत्रिका
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ व शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में आज बीएनएसडी शिक्षा निकेतन सभागार में शिक्षक दिवस से पूर्व 51 शिक्षक व शिक्षिकाओं के चरण पखारकर उनका अभिनंदन किया गया। इसमे प्रमुख रूप से सम्मानित शिक्षक/शिक्षिकाओं में डॉ जगन्नाथ गुप्त , डॉ सुनील कुमार मिश्रा, डॉ अनूप कुमार सिंह, डॉ ब्रजेश वार्ष्णेय, डॉ विवेक सिंह, शोभा दास, परदामान सिंह, गुरविंदर कौर, मोहम्मद शाहिद, अर्चना मिश्रा, सी. डेनियल, डॉ पूजा यादव, डॉ. पूजा अवस्थी, निहारिका सिंह, अमिता तिवारी, समेत 51 शिक्षक रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा निवर्तमान उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की धुरी है। उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा शिक्षक के हित मे कार्य करेगी नकल को रोकने के लिये हमारी सरकार के उठाये गये कदम से पूरे देश मे ख्याति प्राप्त किया है। गुरु से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए उसके प्रति अटूट श्रद्धा रखनी चाहिये। सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा ने कहा कि आदि काल से भारत वर्ष की ज्ञान की परंपरा और उसकी उत्कृष्टता इस धरती पर सर्व श्रेष्ठ रहीं है उन्होने ने बताया कि आदिकाल से ऋषयों मुनियों द्वारा दिया गया ज्ञान पूर्णतया वैज्ञानिक एवम सार्वकालिक है।
कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शिक्षक का सम्मान , आदर और उसके प्रति श्रद्धा, वर्ग ,जाती, सम्प्रदाय आदि से परे होनी चाहिए। जिसे आज गुरुओं के चरण पखार कर इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थापित करने का प्रारंभिक प्रयास इस आधुनिक समाज मे किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, एमएलसी अरुण पाठक,प्रदेश संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ डॉ अनिल कुमार मिश्रा,सुरेश अवस्थी,डॉ दिलीप सरदेसाई मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ पवन मिश्र,अतिथियों का स्वागत डॉ मनोज अवस्थी, व धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिलीप सरदेसाई ने किया।
कार्यक्रम में राहुल मिश्रा,चंद्रदीप यादव,अवधेश कटियार, विश्वनाथ कटियार,ऋतुराज कटियार,गौरव शुक्ला,शैलेन्द्र अवस्थी,रणविजय सिंह, अम्बरीष शुक्ल,सुयश शुक्ला, शैलेन्द्र कुमार,आशुतोष मिश्रा,
शेखर चौधरी,रोहित कन्नौजिया सर्वेश तिवारी,दिलीप कुमार मिश्रा,पी पी उपाध्याय,पंकज शुक्ल,ब्रजेश पाल,धीरेंद्र सिंह, विवेक अवस्थी,सत्येंद्र कटियार, अरुणेश अवस्थी,अखंड प्रताप सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक व शिक्षकाओ ने शिरकत किया।