समाज मे उत्कृष्टकार्यकरने वालो को तिरंगा सम्मानसे सम्मानित किया *एक शाम शहीदो के नाम पर देशभक्ति गीत

0
54

ब्यूरो रिपोर्ट

आल इण्डिया फिल्म्स एण्ड फ्रेटरनिटी एसोसिएशन व लखनऊ मोशन पिक्चर्स द्वारा एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष भानु प्रकाश शुक्ल, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्दीकी, सूबेदार वाई के सिंह, ने झंडारोहण करके किया गया ।
पूर्व सैनिकों ने भानु प्रकाश शुक्ल द्वारा गए गीत है प्रीत जहां की रीत सदा, मेरा रंग दे बसंती चोला जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया सुनकर जमकर ताली बजाई। मोहन सक्सेना ने हर कर्म अपना करेंगे, मेरे देश की धरती गीत सुनकर आखे नम हो गई। बी के भारद्वाज ने संदेशे आते हैं गीत गाकर प्रांगण को देश भक्ति के माहौल से ओतप्रोत कर दिया । दिनेश शुक्ल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र के निवासियों ने हिस्सा लिया और देशभक्ति के रंग में डूबे रहे।
संस्था के द्वारा पूर्व सैनिकों कलाकारों व समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार मिश्रा , राम सुख यादव , आर बी सिंह, एम पी सिंह , वाई के सिंह, तान्या शुक्ला, दिव्यांशी मिश्रा आदि को *तिरंगा सम्मान* से सम्मानित किया गया । इस मौके पर सुरेश बॉक्सर, सुरेंद्र राजपूत ,दिनेश यादव, उपेंद्र यादव , जे के सिंह, राज कुमार गुप्ता, फहीम अहमद, प्रमुख रूप से शिरकत किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here