हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उ0प्र0 संयुक्त वाहन चालक संघ ने नगर निगम स्थित कार्यालय में भव्य स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया। इस दौरान उन्होंने शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सकों एवं नागरिकों का सम्मान किया।
संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर बच्चो द्वारा देश गीत पर डांस किया गया साथ ही सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान संघ के महामंत्री अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष माधवराज द्वारा जीएसवीएम मेडिकल। कॉलेज के चिकित्सकों जिनमे डॉ जे एस कुशवाहा, डॉ सीमा द्विवेदी, डॉ नवनीत चौधरी, डॉ निशांत सौरभ सससेन, पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज श्रीवास्तव, अस्त भुजा प्रसाद मिश्रा,डॉ चरनजीत सिंह, डॉ नीना सिंह व डॉ मो0 अरसद को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत लोगो मे मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप राजेंद्र बाबू, सुरेश गोदियाल, रूपेंद्र, मनोज बाबू ,साबिर अली, बजरंगी यादव, दिलावर अली, सलीम ,डिंपल ,शानू अहमद ,इरशाद खान, कुलदीप कुमार ,लखन, प्रभात कुमार ,राहुल, विजय ,रमेश कुमार, किशोर आहूजा, रहमान बाबू ,कपिल निगम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।