
.
ब्यूरो रिपोर्ट घाटमपुर
यूपी कानपुर घाटमपुर: के विभिन्न स्कूलों में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता दिखाई। छात्र,छात्राओं की देश भक्ति प्रस्तुति से अभिभावकों का मन मोह लिया। इसी दौरान तहसील क्षेत्र के स्कूल कालेजों से रैली निकालकर लोगों को देश भक्ति से जागरूक किया कुछ जगह पहुंचें घाटमपुर एसडीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके बाद चारों ओर देश भक्तिगीतों की ध्वनि सुनाई देती रही।
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित नेहरू विद्या पीठ इंटर कॉलेज में स्थित प. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान यहां पर मौजूद छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं कस्बा स्थित किसान अद्यौगिक इंटर कॉलेज, मदर कमला गर्ल्स इंटर कालेज में नियमित समय से ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में झंडा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। जहांगीराबाद स्थित लोहिया एकेडमी इंटर नेशनल स्कूल में चौकी इंचार्ज पतारा, रामजी मिश्रा, प्रबंधक ने तिरंगे को सलामी दी। छात्र-छात्राओं ने स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
स्कूल में फहराया तिरंगा, निकाली गई रैली
वहीं स्कूलों में छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर स्थित चीना पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम के समापन के बाद छात्र,छात्राओं को स्कूलों की ओर से लड्डू वितरित किए गए।
वहीं सजेती क्षेत्र के किसान औद्योगिक इंटर कालेज धरमंगदपुर में प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया संभ्रांत लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने अमर शहीदों को याद कर उनकी कहानियों को बताकर सभी छात्र छात्राओं को देश भक्ति के जज़्बे को जागरूक किया। एकलव्य इंटर कालेज सजेती में समयानुसार प्रबंधक धर्मेंद्र सचान द्वारा राष्ट्रीय ध्वजा फहराकर अमर बलिदानियों को याद किया गया,कालेज के छात्रों ने कार्यक्रम में सरस्वती बंदना से शुभारंभ कर स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत करते हुए,राष्ट्रीय गीतों से राष्ट्रभक्ति के लिए विद्यालय परिवार सहित मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया इसी बीच विद्यालय प्रबंधन की ओर से हाईस्कूल, इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं पुरुस्कृत किया गया, विवेकानंद इंटर कालेज सजेती में प्रबंधक अशोक सचान ने ध्वजारोहण कर सलामी देते हुए राष्ट्र गान के बाद अमर बलिदानियों के नारे के साथ छात्र छात्राओं ने सरस्वती बंदना के बाद स्वागत गीत से स्वागत कर राष्ट्रीय गीतों की झड़ी लगाकर देश प्रेम की सुंदर मिशाल पेश की इसी बीच प्रधानाचार्य सुशील कुमार सचान ने देश की शहादत पर अपनी जान की आहूति देने वाले अमर बलिदानियों की कहानी बताकर बच्चों को देश प्रेम के प्रति संकल्पित किया।