स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जी एन के इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक समारोह

0
61
जीवन में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र बड़ों का सम्मान ही है आपका पथ प्रदर्शक:वरुण मेहरोत्रा

जीवन में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र बड़ों का सम्मान ही है आपका पथ प्रदर्शक:वरुण मेहरोत्राकानपुर ब्यूरो: जीवन में अगर सफल होना है तो अपनो से बड़े का सम्मान करना चाहिये,क्योकि उनके पास अपना अनुभव होता है। यह महत्वपूर्ण बात जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने स्वतंत्रता दिवस व सांस्कृतिक समारोह के दौरान बच्चों को बताया,उन्होने यह भी कहा कि हम चाहे जितना शिक्षित हो जाये लेकिन माता पिता व गुरू का हमें सदैव सम्मान करना चाहिए। जी एन स्कूल सोसाइटी के अन्तर्गत जी एन के इंटर कॉलेज, जी एन के विघा मंदिर व जी एन के सरस्वती शिशु मंदिर के आयोजित स्वतंत्रता दिवस एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्र व छात्राओं ने गीत,कविता व भाषण एवं नृत्य को देखकर बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया। राष्ट्रीय पर्व एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का परिचय जी एन के विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अघ्यक्षता शशि मेहरोत्रा ने किया।इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जी एन के इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला,शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुघा सिंह,वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला,रवि कुमार, अजीत सिह, जयंत कुमार, आर सी मिश्रा, दिलीप कुमार,दीप शिखा चौहान आदि शिक्षक व शिक्षकाओं एवं अभिवावकों ने शिरकत किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here